Rambo 5: 71 साल की उम्र में एक बार फिर एक्शन अवतार में धूम मचायेंगे सिलवेस्टर स्टैलोन, इस बार यह होगा खास

लॉस एंजिलिस : सुप्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन फिल्म ‘रैंबो V’ में एक्शन भरे किरदार जॉन रैंबो की अपनी भूमिका एक बार फिर से निभाते हुए नजर आयेंगे. यह इस सीरीज की पांचवीं फिल्म है. फिल्म में स्टैलोन रैंबो की भूमिका में दिखेंगे, जो एरिजोना के एक क्षेत्र में रह रहा है और उन्हें काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 5:19 PM
लॉस एंजिलिस : सुप्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन फिल्म ‘रैंबो V’ में एक्शन भरे किरदार जॉन रैंबो की अपनी भूमिका एक बार फिर से निभाते हुए नजर आयेंगे.
यह इस सीरीज की पांचवीं फिल्म है. फिल्म में स्टैलोन रैंबो की भूमिका में दिखेंगे, जो एरिजोना के एक क्षेत्र में रह रहा है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संयोगवश उन्हें कई छोटे-मोटे काम करने पड़ते हैं और कई स्थितियों से गुजरना पड़ता है. इस नयी फिल्म का निर्माण एक सितंबर से शुरू होना है और इसकी शूटिंग लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइसलैंड जैसी जगहों पर की जायेगी.
अवी लर्नर और केविन किंग निर्माता के तौर पर काम करेंगे जबकि मैट सरूलनिक पटकथा लिख रहे हैं. इस सीरीज की पिछली चारों फिल्मों में भी स्टैलोन ने ही रैंबो का किरदार निभाया था.

Next Article

Exit mobile version