‘द एवेंजर्स’ के सितारों ने कैंसर पीडित प्रशंसक के साथ सेल्फी ली

लॉस एंजिलिस : ‘द एवेंजर्स’ के सितारे मार्क रफालो, क्रिस इवांस, जेरेमी रेनर, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस हेम्सवर्थ ने एक कैंसर पीडित व्यक्ति की आखिरी इच्छा पूरी की. इन सभी ने कैंसर पीडित प्रशंसक के साथ विशेष सेल्फी (तस्वीर) खिंची.एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस अवसर पर इनका समर्थन कर रहे अन्य अभिनेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 10:33 AM

लॉस एंजिलिस : ‘द एवेंजर्स’ के सितारे मार्क रफालो, क्रिस इवांस, जेरेमी रेनर, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस हेम्सवर्थ ने एक कैंसर पीडित व्यक्ति की आखिरी इच्छा पूरी की. इन सभी ने कैंसर पीडित प्रशंसक के साथ विशेष सेल्फी (तस्वीर) खिंची.एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस अवसर पर इनका समर्थन कर रहे अन्य अभिनेताओं में सुपरहीरो फिल्म के अभिनेता सैमुअल एल जैकसन (निक फ्यूरी), कोल बेनेट :एजेंट स्काई:, क्लार्क ग्रेग (एजेंट कोलसन) और कोबी स्मल्डर्स (एजेंट मारिया हिल) शामिल थे.

सोफी काल्डेकॉट के पिता स्ट्रैटफोर्ड मार्वेल कॉमिक बुक एंड फिल्म्स के बहुत बडे प्रशंसक हैं. लेकिन वे कैंसर से इतने कमजोर हो चुके थे कि वे फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका : द विंटर सोल्डर’ के रिलीज होने पर उसे देख भी नहीं पाए. ऐसे में सोफी अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करना चाहती थीं और उन्होंने फिल्म की डीवीडी लेकर अपने पिता को फिल्म दिखाई साथ ही उन्होंने ‘द एवेंजर्स’ के सितारों से अपने पिता से मिलने के लिए भी कहा.

Next Article

Exit mobile version