कान फिल्म महोत्सव: फ्रीडा पिंटो से मिलीं ऐश्वर्या

कान:हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव में एक शूट के दौरान अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो से मिलीं. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या की मुलाकात ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ की स्टार फ्रीडा से उस वक्त हुई जब वह सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लोरियल पेरिस के लिए शूट कर रही थीं. ऐश ने एक बयान में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 7:07 AM

कान:हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन कान फिल्म महोत्सव में एक शूट के दौरान अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो से मिलीं. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या की मुलाकात ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ की स्टार फ्रीडा से उस वक्त हुई जब वह सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लोरियल पेरिस के लिए शूट कर रही थीं.

ऐश ने एक बयान में कहा, ‘मैं कान में हर साल लोरियल पेरिस का प्रचार करने वालों से मिलने को लेकर उत्सुक रहती हूं. लोरियल पेरिस से जुड़े हम सभी अलग-अलग हैं, लेकिन हमारे सबके लिए यह अहम है.’ फ्रीडा भी ऐश्वर्या के साथ शूट करके काफी उत्सुक खुश नजर आयीं.

Next Article

Exit mobile version