पामेला एंडरसन के पहले प्रेमी ने छह दोस्तों के साथ किया था गैंगरेप

कान: हॉलीवुड की अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने अपनी जिंदगी के काफी दुखद पहलू का खुलासा करते हुए कहा है कि काफी कम उम्र में उनके साथ छेडछाड और बलात्कार जैसे तकलीफदेह हादसे हुए. कान फिल्म महोत्सव के दौरान ‘पामेला एंडरसन फाउंडेशन’ के शुभारंभ के मौके पर 46 साल की अभिनेत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 8:41 PM

कान: हॉलीवुड की अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने अपनी जिंदगी के काफी दुखद पहलू का खुलासा करते हुए कहा है कि काफी कम उम्र में उनके साथ छेडछाड और बलात्कार जैसे तकलीफदेह हादसे हुए.

कान फिल्म महोत्सव के दौरान ‘पामेला एंडरसन फाउंडेशन’ के शुभारंभ के मौके पर 46 साल की अभिनेत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी में एक समय था जब वह इस पृथ्वी को छोड देना चाहती थी, लेकिन पशुओं के प्रति उनके प्रति स्नेह ने उन्हें ऐसा करने से रोका.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं महसूस करती हूं कि मेरी कुछ सबसे दर्दनाक यादों के बारे में खुलासा करने का समय आ गया है…मेरा बचपन सहज नहीं था. काफी प्यार करने वाले मां-बाप के होने के बावजूद 6-10 साल की उम्र में परिवार की दाई ने मेरा यौन उत्पीडन किया.’’ पामेला ने कहा, ‘‘मैं अपने एक मित्र के प्रेमी के घर गई थी. वह काफी व्यस्त थी. प्रेमी के बडे भाई ने मेरे साथ बलात्कार किया. उस वक्त वह 25 साल का था और मैं 12 साल की थी.’’ उन्होंने कहा कि जब वह नौवीं कक्षा में थीं तो उनके पहले प्रेमी ने अपने छह दोस्तों के साथ उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया था.

Next Article

Exit mobile version