शानो…शौकत से शादी करेंगी जेसिका सिम्पसन
लंदन : हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन ने जोर देकर कहा है कि वह शानो…शौकत से शादी करेंगी. शोबिज स्पाई की खबरों के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री ने एरिक जॉन्सन के साथ सगाई की है. उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से यह बहुत बडा आयोजन होगा और भव्य भी. हालिया खबरों में कहा गया था […]
लंदन : हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन ने जोर देकर कहा है कि वह शानो…शौकत से शादी करेंगी. शोबिज स्पाई की खबरों के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री ने एरिक जॉन्सन के साथ सगाई की है. उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से यह बहुत बडा आयोजन होगा और भव्य भी.
हालिया खबरों में कहा गया था कि सिम्पसन और जॉन्सन चार जुलाई को शादी करने की योजना बना रहे हैं. इस दंपत्ति के दो बच्चे-बेटी मैक्सवेल और बेटा एस है. यह जोड़ा कैलिफोर्निया के सैंटा बारबरा में विवाह करेगा.