लंदन : प्रसिद्ध मॉडल केटी प्राइस का कहना है कि हाल ही में तीसरे पति कीरेन हेलर से अलग होने का उनका फैसला प्रचार का हथकंडा नहीं है. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 35 वर्षीय प्राइस ने गत अगस्त में हेलर के पहले बच्चे जेट रिवियेरा को जन्म दिया. अब वह उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. उनके पेट में छह माह का गर्भ है.
प्राइस ने हेलर पर बेवफाई का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक, हेलर के उनकी ही मित्र से संबंध हैं लेकिन वह नहीं चाहतीं कि इस झगडे और अलगाव का प्रभाव उनके बच्चे पर पडे. उन्होंने कहा यह प्रचार का हथकंडा नहीं है. मैं बहुत मुश्किल में इस स्थिति से निपट रही हूं. बस, मैं नहीं चाहती कि बच्चे पर हमारे अलगाव का किसी तरह का कोई असर पड़े.