क्या मां बनने जा रही हैं रैशेल बिल्सन?
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की अभिनेत्री रैशेल बिल्सन के बारे में खबर है कि वह मां बनने वाली है और वह अपने ब्यॉयफ्रेंड और जंपर में अपने सह अभिनेता रह चुके हैडन क्रिस्टेनसन के बच्चे को जन्म देंगी. यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, चर्चा है कि 32 वर्षीय अभिनेत्री गर्भ के इस पहले अनुभव […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की अभिनेत्री रैशेल बिल्सन के बारे में खबर है कि वह मां बनने वाली है और वह अपने ब्यॉयफ्रेंड और जंपर में अपने सह अभिनेता रह चुके हैडन क्रिस्टेनसन के बच्चे को जन्म देंगी. यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, चर्चा है कि 32 वर्षीय अभिनेत्री गर्भ के इस पहले अनुभव से गुजरने के नौ महीने के बाद मां बनेंगी.
एक सूत्र ने बताया कि वे दोनों लंबे समय से इसके लिए योजना बना रहे थे और यह खबर सुनकर हर कोई उत्साहित है. वर्ष 2007 में जंपर के सेट पर बिल्सन की स्टार वार अभिनेता क्रिस्टेनसन से मुलाकात हुयी थी. इन दोनों ने दिसंबर 2008 में शादी कर ली और अगस्त 2010 में अलग हो गये. हालांकि तीन महीने के बाद वे एक बार फिर से एक हो गये. यह इन दोनों का पहला बच्चा होगा.