रॉबर्ट पैटिन्सन को तस्वीर खिंचवाना पसंद नहीं
लॉस एंजिलिस : फिल्म ट्वाईलाइट के अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन को प्रसिद्धि के साथ कई बार असहज स्थिति से भी गुजरना पड़ता है क्योंकि स्टार होने की वजह से अक्सर उनकी तस्वीरें खींची जाती हैं जो उन्हें पसंद नहीं है. फोटो खिंचवाने को संकोची अभिनेता हतोत्साहित करने वाली कोशिश मानते हैं. ट्वाईलाइट फिल्म से प्रसिद्धि पाने […]
लॉस एंजिलिस : फिल्म ट्वाईलाइट के अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन को प्रसिद्धि के साथ कई बार असहज स्थिति से भी गुजरना पड़ता है क्योंकि स्टार होने की वजह से अक्सर उनकी तस्वीरें खींची जाती हैं जो उन्हें पसंद नहीं है.
फोटो खिंचवाने को संकोची अभिनेता हतोत्साहित करने वाली कोशिश मानते हैं. ट्वाईलाइट फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता पैटिन्सन अक्सर पत्रिकाओं में गपशप का विषय बनते हैं. सह कलाकार क्रिस्टन स्टीवर्ट के साथ उनके रोमांस और ब्रेक-अप की खबरें आए दिन गॉसिप मैगजीनों में रहती हैं.
ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, अपनी दो फिल्में द रोवर और मैप्स टू द स्टार्स के सिलसिले में कॉन महोत्सव में मौजूद अभिनेता पैटिन्सन ने कहा मेरी कोशिश रहती है कि गॉसिप मैगजीनों में मेरी चर्चा न हो. पर ऐसा होता है. इससे बचने का तरीका यही है कि मैं तस्वीरें खिंचवाने से बचूं.