बॉक्सर जैक जॉनसन की बायोपिक का निर्माण करेंगे रिडली स्कॉट

लॉस एंजिलिस : प्रख्यात बॉक्सिंग चैंपियन जैक जॉनसन पर बनने वाली बायोपिक का निर्माण मशहूर निर्दशक रिडले स्कॉट करेंगे. अपने मुक्काजी करियर में ख्याती हासिल करने वाले जॉनसन अपने निजी जीवन को लेकर भी लगातार चर्चा में बने रहे हैं. उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था जिसके लिए उन्हें एक साल की सजा सुनाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 10:35 AM

लॉस एंजिलिस : प्रख्यात बॉक्सिंग चैंपियन जैक जॉनसन पर बनने वाली बायोपिक का निर्माण मशहूर निर्दशक रिडले स्कॉट करेंगे. अपने मुक्काजी करियर में ख्याती हासिल करने वाले जॉनसन अपने निजी जीवन को लेकर भी लगातार चर्चा में बने रहे हैं. उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगा था जिसके लिए उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई थी.

इसके बाद वह देश से भाग गए . करीब सात वर्ष (1920) तक उन्होंने विदेश में मुक्केबाजी जगत में अपना लोहा मनवाया. लेकिन अंतत : लेवन वर्थ के संघीय काराघर में सजा काटी. जॉनसन को दोषी ठहराए जाने के करीब 105 वर्ष बाद पिछले माह ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मरणोपरांत उन्हें माफी दी. निर्देशक रीनाल्‍डो मार्कस ग्रीन ‘ द बिग ब्लो ‘ नामक फिल्म का निर्देशन ओरेन मोवरमन के साथ मिलकर करेंगे. फिल्म की कहानी लेखक जो आर लांस्डेले की इसी नाम की किताब से ही प्रभावित होगी. इसका निर्माण ‘ स्कॉट फ्री बैनर ‘ के अधीन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version