24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कान फिल्म समारोह:बेनेट मिलर को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

कान:कान में आयोजित फिल्म समारोह में फिल्म फॉक्सकैचर के लिए बेनेट मिलर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. यह फिल्म जॉन डू पॉन्ट नाम के अरबपति द्वारा ओलंपिक पहलवान की हत्या की वास्तविक कहानी पर आधारित है. 47 वर्षीय निर्देशक की इस तीसरी फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रि या मिली. वहां […]

कान:कान में आयोजित फिल्म समारोह में फिल्म फॉक्सकैचर के लिए बेनेट मिलर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. यह फिल्म जॉन डू पॉन्ट नाम के अरबपति द्वारा ओलंपिक पहलवान की हत्या की वास्तविक कहानी पर आधारित है.

47 वर्षीय निर्देशक की इस तीसरी फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रि या मिली. वहां उपस्थित लोग विशेषकर स्टीव कैरेल के अभिनय से काफी प्रभावित थे जिन्होंने डू पॉन्ट नाम के कपटी और पागल व्यक्ति का किरदार निभाया था. स्टीव कैरेल ने इस फिल्म में अपनी पहले की फिल्म के हंसाने वाले व्यक्ति की भूमिका से बिल्कुल उलट यह किरदार निभाया है. फिल्म में चैनिंग टॉटम और मार्क रफालो ने दो कुश्ती चैंपियन भाइयों का किरदार निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें