मॉर्गन फ्रीमैन हॉलीवुड से रिटायर होने की योजना बना रहे हैं
लंदन : हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन रिटायर होने की योजना पर विचार कर रहे हैं. शोबिज स्पाई के अनुसार 76 वर्षीय अभिनेता के हॉलीवुड में 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर वह अपनी रिटायरमेंट की योजना पर विचार कर सकते हैं ताकि वे मिसिसिप्पी के खेतों में समय बिता सकें. […]
लंदन : हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन रिटायर होने की योजना पर विचार कर रहे हैं. शोबिज स्पाई के अनुसार 76 वर्षीय अभिनेता के हॉलीवुड में 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर वह अपनी रिटायरमेंट की योजना पर विचार कर सकते हैं ताकि वे मिसिसिप्पी के खेतों में समय बिता सकें.
मॉर्गन की एक बांह कार दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई थी और वह अब भी उसकी पीडा सहन कर रहे हैं. एक सूत्र ने बताया, मॉर्गन की सेहत ठीक नहीं है और सेट पर पूरा दिन काम करना उनकी सेहत के लिए अनुकूल नहीं है. एक साल पहले उन्होंने माना था कि रिटायरमेंट का विचार उनके दिमाग में आया तक नहीं है. लेकिन अब उन्होंने पक्का इरादा कर लिया है.