ली मिलर अभी भी अच्छे दोस्त : एंजेलिना जोली
लंदन : हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने खुलासा किया है कि वे अपने पूर्व पति जॉनी ली मिलर के साथ बिताए गए अच्छे दिनों को अभी भी याद करती हैं. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेत्री की वर्ष 1996 में मिलर के साथ शादी हुई थी. इन दोनों की मुलाकात फिल्म […]
लंदन : हॉलीवुड की अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने खुलासा किया है कि वे अपने पूर्व पति जॉनी ली मिलर के साथ बिताए गए अच्छे दिनों को अभी भी याद करती हैं. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेत्री की वर्ष 1996 में मिलर के साथ शादी हुई थी. इन दोनों की मुलाकात फिल्म हैकर्स के सेट पर हुई थी.
एक साक्षात्कार में इस टेक्नो थ्रिलर फिल्म के दौरान मिलर को लेकर हुए अहसास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इसी फिल्म के दौरान मैं जॉनी से मिली थी. वे अब भी मेरे अच्छे दोस्त हैं. अब पुरानी बात हो चुकी है लेकिन तब की अच्छी बातें हमें अभी भी याद हैं.