पॉप मल्लिका क्रिस्टीना एग्विलेरा के बारे में खबर है कि उन्होंने अपना वजन 20 पाउंड कम किया है. वह अभी अपना वजन और भी कम करना चाहती हैं.
कांटैक्टम्यूजिक की खबरों के मुताबिक, ‘योर बॉडी’ हिटमेकर ने बताया कि वह वर्ष 2010 जैसी अपनी काया पुन: पाने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान दे रही हैं.
एक सूत्र ने बताया कि वह खाने पीने की चीजों की ऑनलाइन खरीदारी कर रही हैं. वजन कम करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है.