जस्टिन टिम्बरलेक हैं हर चीज में निपुण : जेमा
अदाकारा जेमा एरटर्टन अभिनेता एवं गायक जस्टिन टिम्बरलेक की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. उनका मानना है कि टिम्बरलेक हर चीज में निपुण हैं. कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार बांड गर्ल नई फिल्म ‘रनर’ में टिम्बरलेक के साथ काम करने के बाद उनकी बड़ी प्रशंसक बन गई हैं. जेमा ने टिम्बरलेक के बारे में कहा, ‘‘वह दुनिया में […]
अदाकारा जेमा एरटर्टन अभिनेता एवं गायक जस्टिन टिम्बरलेक की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. उनका मानना है कि टिम्बरलेक हर चीज में निपुण हैं.
कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार बांड गर्ल नई फिल्म ‘रनर’ में टिम्बरलेक के साथ काम करने के बाद उनकी बड़ी प्रशंसक बन गई हैं.
जेमा ने टिम्बरलेक के बारे में कहा, ‘‘वह दुनिया में सबसे प्रिय साथी हैं जो हर चीज में निपुण हैं. चाहे गोल्फ की बात हो या फिर नृत्य की बात हो, वह हर तरह से परिपूर्ण हैं. वह एक जबर्दस्त गायक, संगीतकार और अभिनेता हैं.’’