पामेला के ब्वॉयफ्रेंड ने कहा,छोटे बाल से सेक्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता

46 साल की पामेला एंडरसन को छोटे बाल वाले हेयर स्टाइल काफी पसंद है. पिछले साल उन्हें छोटे हेयर स्टाइल में देखा गया. पामेला का मानना है कि यदि बाल बड़े हो तो अजीब सा लगता है और लोग मजाक बनाने लगते हैं. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची कनैडियन स्टार ने सबका ध्‍यान अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 3:48 PM

46 साल की पामेला एंडरसन को छोटे बाल वाले हेयर स्टाइल काफी पसंद है. पिछले साल उन्हें छोटे हेयर स्टाइल में देखा गया. पामेला का मानना है कि यदि बाल बड़े हो तो अजीब सा लगता है और लोग मजाक बनाने लगते हैं. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची कनैडियन स्टार ने सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.वे अपना लुक एंडरसन कॉपर की तरह बनाना चाहतीं हैं. वे कहतीं है कि मैं अपना हेयर स्टाइल बदलकर सशक्त महसूस कर रही हूं.

पामेला ने कहा कि मेरे एक दोस्त ने मेरी काफी तारीफ की है. वो कहता है कि अमूमन महिलायें छोटे बाल में मर्द की तरह दिखतीं हैं लेकिन पामेला की खूबसूरती छोटे बालों मे बढ़ गई है. पामेला के दोस्त ने उनसे कहा कि मेरा मानना था कि छोटे बाल वाली महिलाओं से सेक्स करना अजीब लगता होगा लेकिन वैसा कुछ नहीं है. कार्यक्रम में पहुंची पामेला ने अपने लुक से सबको चौंका दिया. उसके इस हेयर स्टाइल से उसकी पतली कमर दिख रही थी. वो सफेद गाऊन पहनी हुईं थीं और उसके आंख के मेकअप भी उनकी खूबसूरती बढा रही थी. इस लुक में वे रियल पामेला लग रहीं थीं. पामेला का ऐसा लुक कभी किसी ने नहीं देखा था.

Next Article

Exit mobile version