मां की शादी में ‘बेस्ट मैन’ बने हैरी स्टाइल्स
वन डाइरेक्शन के बेहद आकर्षक सदस्य हैरी स्टाइल्स अपनी मां की शादी में ‘बेस्ट मैन’ के रुप में सबसे अलग और आकर्षक दिख रहे थे. इस दौरान वह अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे थे. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, स्टाइल्स की मां एनी कॉक्स ने रॉबिन ट्विस्ट के साथ एक जून को शादी […]
वन डाइरेक्शन के बेहद आकर्षक सदस्य हैरी स्टाइल्स अपनी मां की शादी में ‘बेस्ट मैन’ के रुप में सबसे अलग और आकर्षक दिख रहे थे. इस दौरान वह अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे थे.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, स्टाइल्स की मां एनी कॉक्स ने रॉबिन ट्विस्ट के साथ एक जून को शादी की और इस गायक ने शादी के दौरान मुश्किल से ही अपनी मां को अकेला छोड़ा हो. शादी समारोह इंग्लैंड के चेशायर में हुआ था.
शादी में शामिल होने आए एक मेहमान ने कहा, ‘‘हैरी अपनी खुशी छिपा नहीं पा रहे थे. उन्होंने अपनी मां का साथ नहीं छोड़ा और उनकी मां भी उन पर बहुत गौरवान्वित हो रही थीं. उन्होंने शैंपेन की चुस्की भी ली और सबसे बात भी की.’’