सुपरहीरो फिल्मों के लिये आलोचनात्मक हुए इथन हॉक
लॉस एंजिल्स : अमेरिकी अभिनेता इथन हॉक ने ह्यू जैकमैन अभिनीत ‘लोगन’ की आलोचना करते हुए कहा है कि लोगन एक "अच्छी सुपरहीरो मूवी" थी लेकिन एक महान फिल्म नहीं थी. रिचर्ड लिंक्लेटर की ”बीफोर ट्रायोलॉजी” और ”बॉयहुड” जैसी फिल्मों के लिये मशहूर इथन हॉक को लोकार्नो फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया. […]
लॉस एंजिल्स : अमेरिकी अभिनेता इथन हॉक ने ह्यू जैकमैन अभिनीत ‘लोगन’ की आलोचना करते हुए कहा है कि लोगन एक "अच्छी सुपरहीरो मूवी" थी लेकिन एक महान फिल्म नहीं थी. रिचर्ड लिंक्लेटर की ”बीफोर ट्रायोलॉजी” और ”बॉयहुड” जैसी फिल्मों के लिये मशहूर इथन हॉक को लोकार्नो फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया.
पुरस्कार समारोह से पहले हॉक पत्रकारों से मुखातिब हुए और बातचीत में एक अच्छी फिल्म और एक अच्छी सुपरहीरो फिल्म के बीच के अंतर को समझाया. हॉक ने कहा, ‘अब समस्या यह है कि लोग हमें बता रहे हैं कि ‘लोगन’ एक महान फिल्म है.’
उन्होंने कहा, ‘यह एक महान सुपरहीरो फिल्म है. इसमें अभी भी लोग तंग कपड़ों में नजर आ रहे हैं, अभी भी उनके हाथों से धातु निकलता है. लेकिन यह ब्रेसन या बर्गमैन की फिल्मों जैसी महान नहीं है. लेकिन लोग इसे उनके जैसी बता रहे हैं.’
अभिनेता ने कहा कि हॉलीवुड स्टूडियो सिर्फ ज्यादा पैसे बनाने के लिए अपनी फिल्मों को बेहतरीन बताकर उनका प्रचार करते हैं.
उन्होंने आगे कहा,’ ‘मैं लोगन देखने सिर्फ इसलिये गया क्योंकि हर किसी की प्रतिक्रिया थी कि यह एक महान फिल्म है. यह एक अच्छी सुपरहीरो फिल्म है लेकिन एक महान फिल्म नहीं है. दोनों में फर्क है लेकिन बड़े फिल्म व्यवसाय के लिये इस फर्क को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है.’