रिहाना का उत्तेजक पोस्टर प्रतिबंधित

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना की एक तसवीर विवादों में आ गयी है और उसे एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड ऑथरिटी ने सेक्स के लिए प्रेरित करने वाला बताया है. ऑथरिटी की इस टिप्पणी के बाद रिहाना का वह विज्ञापन चर्चा में है. ऑथरिटी ने टिप्पणी की है कि परफ्यूम के विज्ञापन में रिहाना की जो तसवीर प्रकाशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 1:25 PM

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना की एक तसवीर विवादों में आ गयी है और उसे एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड ऑथरिटी ने सेक्स के लिए प्रेरित करने वाला बताया है. ऑथरिटी की इस टिप्पणी के बाद रिहाना का वह विज्ञापन चर्चा में है.

ऑथरिटी ने टिप्पणी की है कि परफ्यूम के विज्ञापन में रिहाना की जो तसवीर प्रकाशित की गयी है, उसमें वह निर्वस्त्र नजर आती हैं. विज्ञापन में वह फर्श पर बैठी नजर आती हैं, जिसमें उनके शरीर पर वस्त्र नजर नहीं दिखता है और सेंट की बोतल से वह ढंकी हुई नजर आती हैं, लेकिन उनकी मुखमुद्रा सेक्स के लिए प्रेरित करती नजर आती है. यही वजह है कि रेहाना की इस तसवीर को वैसे जगहों पर लगाने से मना किया गया है, जहां बच्चों की पहुंच हो.

Next Article

Exit mobile version