म्यूजिकल फिल्म का हिस्सा बनेंगी वाटसन
लॉस एंजिलिस : ‘हैरी पॉटर’ अदाकारा एम्मा वाटसन और माइल्स टेलर की जोडी के ‘ला ला लैंड’ फिल्म में दिखने की उम्मीद है.‘द रैप’ के मुताबिक, ‘विपलैश’ फिल्म के लेखक-निर्देशक डैमियन चाजेले अपनी आगामी म्यूजिकल फिल्म के लिए इस जोडी से बातचीत कर रहे हैं. चाजेले की ‘विपलैश’ में नजर आये टेलर जॉन ट्रांक की […]
लॉस एंजिलिस : ‘हैरी पॉटर’ अदाकारा एम्मा वाटसन और माइल्स टेलर की जोडी के ‘ला ला लैंड’ फिल्म में दिखने की उम्मीद है.‘द रैप’ के मुताबिक, ‘विपलैश’ फिल्म के लेखक-निर्देशक डैमियन चाजेले अपनी आगामी म्यूजिकल फिल्म के लिए इस जोडी से बातचीत कर रहे हैं.
चाजेले की ‘विपलैश’ में नजर आये टेलर जॉन ट्रांक की ‘फैंटास्टिक फोर’ और ‘डायवरजेंट’ के सीक्वल ‘इनसरजेंट’ में भी नजर आएंगे. वाटसन कुछ दिनों पहले डेरेन अरनोफस्की की ‘नोआ’ में नजर आयी थी और वह आगामी दिनों में एथान हावके के साथ ‘रीगर्सन’ में नजर आएंगी.