फिर से डेटिंग कर रहे हैं मिक जैगर?
लंदन : हॉलीवुड के संगीतकार मिक जैगर को एक अंजान खूबसूरत हसीना के साथ देखा गया है. इसके बाद, एक बार फिर से जैगर के डेटिंग करने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, पिछले सप्ताह स्विटजरलैंड में एक होटल की बॉलकनी में 70 वर्षीय जैगर को एक अंजान […]
लंदन : हॉलीवुड के संगीतकार मिक जैगर को एक अंजान खूबसूरत हसीना के साथ देखा गया है. इसके बाद, एक बार फिर से जैगर के डेटिंग करने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, पिछले सप्ताह स्विटजरलैंड में एक होटल की बॉलकनी में 70 वर्षीय जैगर को एक अंजान हसीना के साथ देखा गया और उनकी तस्वीरें भी सामने आयी हैं.एक सूत्र ने बताया कि वह (जैगर) अभी अकेले हैं. यह किसी को मालूम नहीं है कि वह लडकी कौन थी….यहां तक कि सुरक्षाकर्मियों को भी इसकी जानकारी नहीं है.