मारिया बेलो लिखेंगी संस्मरण
लंदन : अभिनेत्री मारिया बेलो अपना संस्मरण लिखने की तैयारी कर रही हैं जिसमें वह अपने समलैंगिक संबंधों को लेकर किए गए संघर्षों के बारे में बताएंगी. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 47 वर्षीय ‘कोयोटे अगली स्टार’ ने पिछले साल न्यूयार्क टाइम्स अखबार में एक स्तंभ में अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकारी थी […]
लंदन : अभिनेत्री मारिया बेलो अपना संस्मरण लिखने की तैयारी कर रही हैं जिसमें वह अपने समलैंगिक संबंधों को लेकर किए गए संघर्षों के बारे में बताएंगी. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 47 वर्षीय ‘कोयोटे अगली स्टार’ ने पिछले साल न्यूयार्क टाइम्स अखबार में एक स्तंभ में अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकारी थी और अब वह अपने संस्मरण ‘मिरेकल्स एंड मैडनेस’ के साथ अपने प्रशंसकों के साथ अपनी पूरी कहानी साझा करने जा रही हैं. किताब में बेलो अपने और अपनी पार्टनर क्लेर मुन के ‘आधुनिक परिवार’ के तौर पर जीवन ढालने के बारे में बताएंगी.