लंदन : अभिनेत्री एंजेलिना जोली का कहना है कि युद्ध वाले स्थलों में जा कर लोगों से मिलने और दूसरों की मदद करने में उन्हें खुशी होती है. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय जोली ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करते हुए वह अपनी समस्याएं भूल गई हैं लेकिन जो कुछ वह कर रही हैं उससे उन्हें खुशी मिलती है.
उन्होंने कहा, एक समय था जब मैं अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर चिंतित रहती थी. फिर मैं वहां गई जहां बारुदी सुरंगों के शिकार हुए लोग हैं, मैं युद्ध स्थलों पर गई, उनकी जरुरतों को महसूस किया.
जोली के अनुसार, मैं उन लोगों से मिली जिन्हें यह पता ही नहीं है कि उनके अभिभावक या बच्चे कहां हैं. उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. और तब मुझे अहसास हुआ कि उनकी समस्याओं की तुलना में हमारी चिंताएं कुछ भी नहीं हैं. उन्होंने कहा ऐसे लोगों की मदद कर सचमुच में खुशी मिलती है.