Loading election data...

चीनी एक्ट्रेस गुप्त हिरासत से रिहा, Tax चोरी मामले में 13 करोड़ डॉलर का जुर्माना

बीजिंग : चीन की अदाकारा फैन बिंगबिंग को तीन माह बाद गुप्त हिरासत से रिहा कर दिया गया है और कर चोरी के मामले में उन्हें 13 करोड़ डॉलर अदा करने को कहा गया है. बुधवार को आयी मीडिया खबरों के मुताबिक कर अपवंचना के आरोप के लगने के बाद फैन बिंगबिंग (37) जून से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 8:12 PM

बीजिंग : चीन की अदाकारा फैन बिंगबिंग को तीन माह बाद गुप्त हिरासत से रिहा कर दिया गया है और कर चोरी के मामले में उन्हें 13 करोड़ डॉलर अदा करने को कहा गया है.

बुधवार को आयी मीडिया खबरों के मुताबिक कर अपवंचना के आरोप के लगने के बाद फैन बिंगबिंग (37) जून से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आयी थीं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कोई अपडेट नहीं था.

उनके इस तरह गायब हो जाने की घटना ने विश्वभर में सुर्खियां बटोरी थीं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार बिंगबिंग को करोड़ों युआन कर तथा हर्जाना भरने का आदेश दिया गया है.

‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट में उन्हें हिरासत में लिए जाने का कोई जिक्र नहीं दिया गया. हालांकि हांगकांग आधारित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सूत्रों के हवालों से कहा कि कर चोरी मामले में जांच पूरी हो जाने के बाद उन्हें एक निर्दिष्ट स्थान पर आवासीय निगरानी से रिहा कर दिया गया है.

पोस्ट ने अपनी खबर में कहा कि उन्हें कर चोरी और अन्य मामलों में करीब 89 करोड़ 20 लाख युआन अदा करने का आदेश दिया गया है और ऐसा न करने पर मामला पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version