क्रिस मार्टिन हुए रिहाना के दीवाने

लंदन : कोल्डप्ले बैंड के जनक क्रिस मार्टिन आर एंड बी स्टार रिहाना को लेकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. ऐसी खबर है कि मार्टिन रिहाना को बेहद पसंद करते हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, मार्टिन मार्च में ग्वेनेथ पाल्ट्रो से अलग हुए हैं. मार्टिन और पाल्ट्रो की शादी दस साल चली. वर्ष 2012 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 12:25 PM

लंदन : कोल्डप्ले बैंड के जनक क्रिस मार्टिन आर एंड बी स्टार रिहाना को लेकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. ऐसी खबर है कि मार्टिन रिहाना को बेहद पसंद करते हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, मार्टिन मार्च में ग्वेनेथ पाल्ट्रो से अलग हुए हैं. मार्टिन और पाल्ट्रो की शादी दस साल चली. वर्ष 2012 में जब रिहाना और मार्टिन अपने हिट संगीत अलबम प्रिंसेस ऑफ चाइना के लिए एकत्र हुए थे तब इन दोनों में जल्दी ही अच्छी केमिस्टरी बन गई थी.

कहा जाता है कि मार्टिन इस दौरान रिहाना के समक्ष अपनी भावनाएं प्रदर्शित भी करना चाहते थे. एक सूत्र ने बताया, वे दोनों एक दूसरे के साथ और अधिक समय बिताने की योजना में थे. क्रिस को ग्वेन के साथ घुटन होती थी क्योंकि वे काफी आदर्शवादी थीं. लेकिन रिहाना ज्यादा ही व्यवहारिक, बेफिक्र और सुंदर हैं. शायद यही वजह है कि मार्टिन उनके दीवाने हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version