18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wizard of Oz: यह हॉलीवुड फिल्म है सबसे असरदार, सर्वे में Star Wars सहित 47000 फिल्मों को पीछे छोड़ा

लंदन : इटली के एक विश्वविद्यालय में हुए अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि ‘विजर्ड ऑफ ऑज’ हर समय की सबसे ज्यादा प्रभावी फिल्म है. इसके बाद ‘स्टार वार्स’ और ‘साइको’ का स्थान है. इंटरनेशनल मूवी डेटाबेस में सूचीबद्ध 47,000 फिल्मों के प्रभाव की गणना इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिन के शोधकर्ताओं ने […]

लंदन : इटली के एक विश्वविद्यालय में हुए अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि ‘विजर्ड ऑफ ऑज’ हर समय की सबसे ज्यादा प्रभावी फिल्म है. इसके बाद ‘स्टार वार्स’ और ‘साइको’ का स्थान है.

इंटरनेशनल मूवी डेटाबेस में सूचीबद्ध 47,000 फिल्मों के प्रभाव की गणना इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिन के शोधकर्ताओं ने किया. प्रत्येक फिल्म के स्कोर इस बात पर निर्भर थे कि उनके बाद बनी फिल्मों पर उनका क्या प्रभाव था.

यह अध्ययन ‘एप्लाइड नेटवर्क साइंस’ में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन में पाया गया है कि दुनिया की शीर्ष 20 प्रभावशाली फिल्म 1980 से पहले बनी हैं और ज्यादातर अमेरिका में बनी हैं.

‘विजर्ड ऑफ ऑज’ 1939 में बनी एक संगीतबद्ध अमेरिकी फिल्म है. हालांकि अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि यह अध्ययन सिर्फ पश्चिमी दुनिया के सिनेमा को लेकर है क्योंकि आईएमडी पश्चिमी देशों में बनी फिल्मों को प्रमुखता से रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें