केविन हार्ट ने 2019 के ऑस्कर समारोह की मेजबानी छोड़ी

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता केविन हार्ट ने कहा है कि वह 91वें ऑस्कर समारोह की मेजबानी छोड़ रहे हैं. समलैंगिक लोगों के बारे में अपने पुराने ट्वीट सामने आने पर उपजे विवाद के बाद उनका यह बयान आया है. उन्होंने गुरुवार को यह घोषणा की. हार्ट (39) को मंगलवार को वर्ष 2019 के एकेडमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 10:46 AM

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता केविन हार्ट ने कहा है कि वह 91वें ऑस्कर समारोह की मेजबानी छोड़ रहे हैं. समलैंगिक लोगों के बारे में अपने पुराने ट्वीट सामने आने पर उपजे विवाद के बाद उनका यह बयान आया है. उन्होंने गुरुवार को यह घोषणा की.

हार्ट (39) को मंगलवार को वर्ष 2019 के एकेडमी अवार्ड का मेजबान घोषित किया गया था लेकिन समलैंगिकों के बारे में उनके पुराने ट्वीट् सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ रोष पैदा हो गया.

दरअसल, अपने कई ट्वीट में उन्होंने समलैंगिक लोगों का मजाक उड़ाया था. ट्विटर पर हार्ट ने कहा कि उन्होंने समारोह की मेजबानी छोड़ने का फैसला लिया है क्योंकि वह समारोह में लोगों का ध्यान नहीं भटकाना चाहते हैं. उन्होंने एलजीबीटीक्यू समुदाय के खिलाफ पूर्व में इस्तेमाल किए गए अपने “असंवेदनशील शब्दों” के लिए माफी भी मांगी.

उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने इस साल ऑस्कर की मेजबानी छोड़ने का फैसला किया है…क्योंकि मैं उस रात ध्यान भटकाने वाला व्यक्ति नहीं बनना चाहता, जब बहुत से प्रतिभाशाली कलाकार जश्न मनाने वाले हैं. मैं पूर्व में इस्तेमाल किए गए अपने असंवेदनशील शब्दों के लिए एलजीबीटीक्यू समुदाय से माफी मांगता हूं.”

हार्ट ने कहा, “…मेरा लक्ष्य लोगों को साथ लाना है, न कि उन्हें अलग करना. एकेडमी के लिए ढेर सारा प्यार और सराहना. मुझे उम्मीद है कि मैं फिर कभी इसका हिस्सा बनूंगा.”

Next Article

Exit mobile version