लंदन : गायक फ्रैंक टर्नर अपनी यात्राओं के दौरान लिखी गई डायरियों को एक किताब के रुप में प्रकाशित कर रहे हैं. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 43 वर्षीय गायक-गीतकार ने हेडलाइन प्रकाशन के साथ इस किताब के लिए करार किया है. यह किताब उनके पिछले शो ‘मिलियन डेड’ से लेकर लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति तक के सफर को बयां करेगी.
टर्नर ने कहा, ‘‘किसी भी तरह की किताब लिखने के बारे में सोचने के लिए खुद को मनाने में मुझे थोडा समय लग गया लेकिन अंत में मुङो लगा कि मैंने पिछले कुछ सालों में यात्र में काफी समय बिताया है और मेरे पास बताने के लिए कई कहानियां हैं.’’ टर्नर ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में अपना उत्साह ट्विटर पर भी जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने अपनी यात्रा की डायरियों पर एक किताब लिखने के लिए हेडलाइन पब्लिशिंग के साथ करार किया है. यह 2015 में आएगी.’’ टर्नर के सबसे हालिया एलबम टेप डेक हार्ट को 2013 में काफी सराहना मिली थी.