24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंजेलिना जोली ने राजनीति में आने की अटकलों को दी हवा

लंदन : हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली ने संकेत दिया है कि भविष्य में उन्हें राजनीति में आने से गुरेज नहीं है. अदाकारा-निर्देशक ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में राजनीति में आने की अटकलों को खारिज नहीं किया. जोली संयुक्त राष्ट्र के भी कई कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं. ‘बीबीसी टुडे’ में […]

लंदन : हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली ने संकेत दिया है कि भविष्य में उन्हें राजनीति में आने से गुरेज नहीं है. अदाकारा-निर्देशक ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में राजनीति में आने की अटकलों को खारिज नहीं किया. जोली संयुक्त राष्ट्र के भी कई कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं.

‘बीबीसी टुडे’ में अतिथि संपादक के तौर पर पहुंची जोली ने कहा, ‘‘सच कहूं तो, अगर आप 20 साल पहले मुझसे यह सवाल पूछते तो मैं शायद हंस देती . मुझे वास्तव में नहीं पता, मैंने हमेशा कहा है कि मैं वहीं जाऊंगी जहां मेरी जरूरत है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं पता कि मैं राजनीति के लिए ठीक हूं या नहीं लेकिन मैंने मजाक में यह भी कहा है कि मुझे नहीं पता शायद मुझमे कहीं यह प्रतिभा छुपी हो तो मैं इसके लिए काफी हद तक तैयार हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें