#GoldenGlobes2019: इस अवॉर्ड शो की मेजबानी करनेवाली पहली एशियाई महिला बनीं सैंड्रा, लेडी गागा ने जीता अवॉर्ड
लॉस एंजिलिस : Golden Globes 2019 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 जनवरी को सुबह 7.30 बजे हो चुके है. कनाडाई अभिनेत्री सैंड्रा ओह ने गोल्डन ग्लोब की मेजबानी करने वाली पहली एशियाई महिला बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी भी जीती. सीजन के पहले पुरस्कार […]
लॉस एंजिलिस : Golden Globes 2019 76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 जनवरी को सुबह 7.30 बजे हो चुके है. कनाडाई अभिनेत्री सैंड्रा ओह ने गोल्डन ग्लोब की मेजबानी करने वाली पहली एशियाई महिला बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी भी जीती. सीजन के पहले पुरस्कार समारोह के 76वें संस्करण की सह मेजबानी करने वाली सैंड्रा ने ‘किलिंग ईव’ के लिए ड्रामा टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (अभिनेत्री) का खिताब भी अपने नाम किया.
सैंड्रा ओह इस सीरीज के लिए एमी पुरस्कार भी जीत चुकीं हैं. सैंड्रा ने एमी के लिए नामांकित होने वाली पहली महिला एशियाई बनकर पिछले साल भी इतिहास रचा था. वहीं लेडी गागा की फिल्म A Star Is Born के Shallow को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
अवॉर्ड जीतने के बाद लेडी गागा खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाईं. पर्पल आउटफिअ में पहुंची लेडी गागा ने बताया कि उनके लिए यह सम्मान बहुत मायने रखता है. जानीमानी सिंगर लेडी गागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि ‘रोमा’ के लिए अल्फांसो को नॉमिनेट किया गया है वहीं ‘ग्रीन बुक’ के लिए पीटर फेरली को नॉमिनेट किया गया. ड्रामा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में ग्लेन क्लोज को नॉमिनेट किया गया है.