जिल डुग्गर ने डेरिक डिल्लार्ड से की शादी
लोस एंजिलस: ‘19 किड्स एंड काउंटिंग’ की अभिनेत्री जिल डुग्गर ने अपने प्रेमी डेरिक डिल्लार्ड से शादी कर ली है.विवाह समारोह में परिवार के सदस्यों और मित्रों को मिलाकर एक हजार से अधिक लोग मौजूद थे. पीपुल पत्रिका के अनुसार 23 वर्षीय डुग्गर ने अपने गृहनगर स्प्रिंगडाले के क्रॉस चर्च में डिल्लार्ड से शादी की.डुग्गर […]
लोस एंजिलस: ‘19 किड्स एंड काउंटिंग’ की अभिनेत्री जिल डुग्गर ने अपने प्रेमी डेरिक डिल्लार्ड से शादी कर ली है.विवाह समारोह में परिवार के सदस्यों और मित्रों को मिलाकर एक हजार से अधिक लोग मौजूद थे.
पीपुल पत्रिका के अनुसार 23 वर्षीय डुग्गर ने अपने गृहनगर स्प्रिंगडाले के क्रॉस चर्च में डिल्लार्ड से शादी की.डुग्गर के छोटे भाई जैकसन ने कहा, ‘‘ मैं इस शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं. डेरिक पहले ही भाई की तरह हैं. वह हमें चुटकुले सुनाते हैं और हमारे साथ खेलते हैं.’’