लॉस एंजिल्स : विश्व के प्रतिष्ठित बाफ्टा (BAFTA) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गयी है. हॉलीवुड की स्टार सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने म्युजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
I can’t believe we just won Best Original Music @BAFTA ‘s . I wish so much I was there but am at the Grammy’s to show them our love as well. We made a film about music. This means the world to me. Thank u to all our fans we love u so much, we wouldn’t be here without u #BAFTAs pic.twitter.com/nD8QZgwySB
— Lady Gaga (@ladygaga) February 10, 2019
लंदन में ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) 2019 पुरस्कार समारोह में उन्हें बेस्ट ओरिजिनल म्युजिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
I’m not gonna be able to wear any makeup tonight. We just won our first of Grammy nominations for the night. I’m in tears with honor and gratitude. Thank you @RecordingAcad #Grammys #Grammy and my co-writers and Bradley I love you so much thank you 😭❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
— Lady Gaga (@ladygaga) February 10, 2019
इस ग्रैमी अवॉर्ड को लेडी गागा ने दुनिया मिल जाने के समान बताया. यह अवॉर्ड मिलने के बाद गागा ने ट्वीट किया, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल म्युजिक पुरस्कार जीता है. मेरी इच्छा है कि मैं वहां होती. हमने संगीत पर एक फिल्म बनायी. यह मेरे लिए दुनिया मिल जाने जैसा है.’
😭❤️a Grammy for Joanne is more than me & my family could ever dream of. I sang that version in one take, & poured my entire life & soul into it. Thank you so much for this gift I am completely shocked. 2nd Grammy win of the night I am so overwhelmed by this kindness. #grammys🎼
— Lady Gaga (@ladygaga) February 10, 2019
संगीत पर बनी फिल्म ‘ए स्टार इज बॉर्न’ में लेडी गागा ने अभिनेता बैडली कूपर के साथ अभिनय का जलवा बिखेरा था.