बच्चों को जन्म देने के लिए करियर को कहूंगी अलविदा
गर्ल्स एलाउड’ स्टार किम्बरले वाल्श का कहना है कि जब वह लंबे समय से अपने साथी रहे जस्टिन स्कॉट से बच्चों को जन्म देने का फैसला करेंगी तो अपने काम को अलविदा कह देंगी. कांटैक्टम्यूजिक के मुताबिक 31 वर्षीय गायिका ‘श्रेक:द म्यूजिकल’ की सफलता के बाद मंच और स्क्रीन पर अभिनय शुरु करने की योजना […]
गर्ल्स एलाउड’ स्टार किम्बरले वाल्श का कहना है कि जब वह लंबे समय से अपने साथी रहे जस्टिन स्कॉट से बच्चों को जन्म देने का फैसला करेंगी तो अपने काम को अलविदा कह देंगी.
कांटैक्टम्यूजिक के मुताबिक 31 वर्षीय गायिका ‘श्रेक:द म्यूजिकल’ की सफलता के बाद मंच और स्क्रीन पर अभिनय शुरु करने की योजना बना रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि गर्भवती होने पर वह अपना करियर छोड़ देंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘जस्टिन पूर्व के संबंधों से पहले से ही एक बेटी के पिता हैं, इसलिए मुङो पता है कि वह अद्भुत डैड साबित होंगे.’’