साथ काम करेंगे एंजेलिना और पिट
लॉस एंजिलस: हॉलीवुड सुपर स्टार दंपती ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के आने के नौ साल बाद फिर एक फिल्म में साथ काम करेंगे. हॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक जोली (39) और पिट (50) प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग के लिए यूरोप जाएंगे. एक सूत्र […]
लॉस एंजिलस: हॉलीवुड सुपर स्टार दंपती ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के आने के नौ साल बाद फिर एक फिल्म में साथ काम करेंगे.
हॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक जोली (39) और पिट (50) प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग के लिए यूरोप जाएंगे. एक सूत्र ने कहा कि वे फिल्म की शूटिंग करने भूमध्य सागर के द्वीप माल्टा जा रहे हैं.जोली ने फिल्म के बारे में कहा,‘‘इस तरह की फिल्में हमें पसंद हैं लेकिन इन फिल्मों में हमें कोई लेता नहीं है. यह एक बहुत ही प्रयोगात्मक, स्वतंत्र तरह की फिल्म है जिसमें हमें एक साथ अभिनय करना है.’’