लडाई के बाद किम और केटी ने खिंचवाई साथ तस्वीर
लॉस एंजिलिस : पिछले साल सोशल मीडिया पर आपसी लडाई के बाद इस साल किम करदाशियां और केटी कोरिक ने एकसाथ पोज देते हुए तस्वीर खिंचवाई है. यह तस्वीर हैंप्टन्स में स्वतंत्रता दिवस समारोह की हैं. यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, ‘कीपिंग अप विद द करदाशियां’ की स्टार पिछले अगस्त में अमेरिकी चैट शो […]
लॉस एंजिलिस : पिछले साल सोशल मीडिया पर आपसी लडाई के बाद इस साल किम करदाशियां और केटी कोरिक ने एकसाथ पोज देते हुए तस्वीर खिंचवाई है. यह तस्वीर हैंप्टन्स में स्वतंत्रता दिवस समारोह की हैं.
यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, ‘कीपिंग अप विद द करदाशियां’ की स्टार पिछले अगस्त में अमेरिकी चैट शो की प्रस्तोता पर बिफर पडी थीं. करदाशियां ने उनपर दोहरे व्यक्तित्व वाली लडकी होने का आरोप लगाया था. क्रिस जेनर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘‘मजेदार रात, किम करदाशियां, शेलीबर्ड1, क्रिस्टीब्रिंकले, केटीकोरिक. ‘हैम्टन्सलाइफ’’ इस कैप्शन के साथ ही जेनर ने तस्वीर भी साझा की.
सुपर मॉडल और हैंप्टन्स की महारानी क्रिस्टी ब्रिंकले, कान्ये वेस्ट की पत्नी और कोरिक के बीच खडी दिखी हैं. जून 2013 में करदाशियां की बेटी नॉर्थ के जन्म पर बार्ने के न्यूयॉर्क पजामे भेजने के लिए किम ने 57 वर्षीय कोरिक को निशाना बनाया था. उस विवाद के बाद ये दोनों पहली बार एकसाथ दिखी हैं.