हिल्टन ने किया जंक फूड को बॉय बॉय
लंदन: मसहूर सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने जंक फूड से दूरी बनाने का र्नणिय कर लिया है. उन्होनें जब से खाने पीने की अपनी आदतों में बदलाव किया है तब से उनके वजन में कमी आई है. कांन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 33 वर्षीय पेरिस कई होटलों की मालकिन हैं. पेरिस हिल्टन को उनकी छरहरी […]
लंदन: मसहूर सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने जंक फूड से दूरी बनाने का र्नणिय कर लिया है. उन्होनें जब से खाने पीने की अपनी आदतों में बदलाव किया है तब से उनके वजन में कमी आई है.
कांन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 33 वर्षीय पेरिस कई होटलों की मालकिन हैं. पेरिस हिल्टन को उनकी छरहरी काया के लिए जाना जाता है. हाल ही में पेरिस ने स्वस्थ जीवनशैली की अहमियत को देखते हुए फास्ट फूड को छोडने का निर्णय किया.
हिल्टन ने कहा,जब से मैंने इन चीजों से दूरी बनाई है तब से मैंने करीब पांच पाउंड वजन कम किया है. मैं इस बदलाव को महसूस कर सकती हूं. जब भी मैं स्विम सूट में होती हूं तब मैं अपने शरीर में आए बदलाव को महसूस करती हूं.
उन्होंने कहा, मैं अक्सर इस तरह का जंक फूड खाना खाती थी लेकिन इसी साल मैंने इन चीजों से दूरी बनाने का निर्णय किया है.