लंदन : अपने अभिनय से सबको दीवाना बना देने वाली हालीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली रेप को साइलेंट किलर मानती हैं. उनका कहना है कि यौन हिंसा समाज के लिए काफी घातक है और इसको मानसिकता बदल कर नियंत्रित किया जा सकता है.
यौन हिंसा के खिलाफ संघर्ष के महत्व को रेखांकित करते हुए एंजेलिना जोली ने कहा कि समाज में बलात्कार साइलेंट किलर की तरह है. लंदन में यौन हिंसा की समाप्ति के लिये आयोजित वैश्विक सम्मेलन में एंजेलिना जोली और विश्व की पांच अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां भाग ले रही हैं. उन्होंने ग्लैमर मैगजीन के ताजा अंक के लिये दिए साक्षात्कार में यह बात कही.
एंजेलिना ने कहा ‘‘ मैं जहां भी गयी, बलात्कार एक प्रकार का साइलेंट किलर था. बलात्कार संपूर्ण समाज को खत्म करता है.’’ जोली के साथ काम कर चुके जैनब बंगुरा ने कहा ‘‘ मैंने इतनी दृढता से काम करते हुये किसी अन्य हस्ति को नही देखा। मैं उनके साथ संयुक्त राष्ट्र में काम कर चुका हूं. मैं उनके साथ कांगो के दौरे पर गया। वह मुद्दे को गहराई से समझती हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण है कि वह उसपर ध्यान रखती है.’’