कान : गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज का कहना है कि सोशल मीडिया उनकी पीढ़ी के लिए खतरनाक है. इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हस्तियों में से एक गोमेज का मानना है कि लोगों का हमेशा फोन से चिपके रहना भयावह है. इंस्टाग्राम पर गोमेज के 15 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
यहां दिखाई गई फिल्म ‘द डेड डोन्ट डाय’ की अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया लोगों को अलग-थलग करता है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हमारी दुनिया काफी चीजों से गुजर रही है.
मैं यह अपनी पीढ़ी के लिए कहूंगी कि खासतौर पर सोशल मीडिया काफी भयावह है. मैं मानती हूं कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना काफी अच्छा है लेकिन यह मुझे डराता है.