सेलेना भूल गयीं ड्रेस का चैन लगाना और हुआ कुछ ये…

लंदन : यूं तो अभिनेत्रियां अपने को चर्चा में रखने के लिए कुछ ऐसा करतीं हैं कि सभी का ध्‍यान उनकी ओर आ जाये. लेकिन कभी कभी वो सचमुच उप्स मुमेंट का शिकार हो जातीं हैं. ऐसा ही हुआ अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज के साथ जब वे अपने ड्रेस का चेन लगाना भूल गईं. काले ड्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 9:35 AM

लंदन : यूं तो अभिनेत्रियां अपने को चर्चा में रखने के लिए कुछ ऐसा करतीं हैं कि सभी का ध्‍यान उनकी ओर आ जाये. लेकिन कभी कभी वो सचमुच उप्स मुमेंट का शिकार हो जातीं हैं. ऐसा ही हुआ अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज के साथ जब वे अपने ड्रेस का चेन लगाना भूल गईं. काले ड्रेस में चेन खुला होने के कारण उनकी पूरी पीठ साफ नजर आने लगी. बताया जा रहा है कि वह मियामी समुद्र तट पर ‘स्प्रिंग ब्रेकर्स’ के निर्देशक हार्मनी कोरीन के साथ चहलकदमी कर रही थीं.

डेली मिरर की खबर के मुताबिक 21 वर्षीय अभिनेत्री ने पीछे की तरफ अपनी चोटी बांधी हुई थी और चैन खुली होने के वजह से उनकी पूरी पीठ दिखाई दे रही थी. सेलेना जस्टिन बीबर की पूर्व प्रेमिका हैं.उन्होंने साथ में काले जूते पहने हुए थे और ड्रेस के जांघों के उपर तक होने के वजह से उनकी लंबी टांगे भी पूरी तरह नजर आ रही थीं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों की यह मुलाकात काम के सिलसिले में थी या यूं ही. डिज्नी कलाकार रह चुकी सेलेना आजकल अक्सर अंग प्रदर्शन करते नजर आ रही हैं यहां तक कि दुर्घटनावश उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने निजी अंगों की तस्वीर भी जारी की दी थी.

Next Article

Exit mobile version