डिज्‍नी को मिल गया भारतीय ”मोगली”

रुडयार्ड किपलिंग की किताब ‘दी जंगल बुक’ पर बनने जा रही फिल्‍म में ‘मोगली’ के किरदार के लिए होरहे ऑडिसन में हजारों बच्‍चों में भारतीय मूल के ‘नील सेठ्ठी’ को चुना गया है. नील की उम्र अभी 10 साल है. व‍े न्‍यूयार्क में अपने माता पिता के साथ रहते हैं. इस फिल्‍म के साथ नील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 4:34 PM

रुडयार्ड किपलिंग की किताब ‘दी जंगल बुक’ पर बनने जा रही फिल्‍म में ‘मोगली’ के किरदार के लिए होरहे ऑडिसन में हजारों बच्‍चों में भारतीय मूल के ‘नील सेठ्ठी’ को चुना गया है. नील की उम्र अभी 10 साल है.

व‍े न्‍यूयार्क में अपने माता पिता के साथ रहते हैं. इस फिल्‍म के साथ नील पहली बार एक्‍टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे. दुनियाभर में ‘मोगली’ के किरदार के लिए ऑडिश्‍ान यू.एस.,यू.के, न्‍यूजीलैंड और कनाडा में हुए थे जिसमें हजारों बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया था.

डिज्‍नी के प्रोडक्‍सन में बनने जा रही इस फिल्‍म में के निर्देशक जॉन फेव्‍र्यू का कहना है कि ‘किसी फिल्‍म के लिए सही कलाकार चुनना बहुत चुनौतीपुर्ण होता है, और नील के रुप में हमारी खोज पूरी हो गई है.नील बहुत ही होनहार बच्‍चा है. इस छोटे कंधे पर बहुत बडी जिम्‍मेदारी है’.

Next Article

Exit mobile version