भारतीय बच्चे से होगी शेरखान की टक्कर

लॉस एंजिलिस : रुडयार्ड किपलिंग की क्लासिक कहानी ‘द जंगल बुक’ पर आधारित फिल्म के लिए डिज्नी को 10 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी नील सेठी में मोगली का अक्स दिखा है. मोगली को जंगल के ही जानवर पालते हैं.हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, न्यूयार्क में जन्मे सेठी ही एकमात्र ऐसे अभिनेता होंगे जो फिल्म में दिखाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 10:03 AM

लॉस एंजिलिस : रुडयार्ड किपलिंग की क्लासिक कहानी ‘द जंगल बुक’ पर आधारित फिल्म के लिए डिज्नी को 10 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी नील सेठी में मोगली का अक्स दिखा है. मोगली को जंगल के ही जानवर पालते हैं.हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, न्यूयार्क में जन्मे सेठी ही एकमात्र ऐसे अभिनेता होंगे जो फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में एक्शन और एनिमेशन का संयोग देखने को मिलेगा.

फिल्म का निर्देशन जॉन फेवरियू ने किया है और इसकी पटकथा जस्टिन मार्क्‍स ने लिखी है. यह फिल्म 9 अक्तूबर 2015 को 3 डी में रिलीज होगी. मोगली के जंगल परिवार को सीजीआई की मदद से बनाया गया है और इसमें खलनायक शेर खान के लिए इदरिस एल्बा, प्रेमिका तेंदुआ बघेरा के लिए बेन किंग्सले अपनी आवाज देंगे.फिल्म में अन्य किरदारों को आवाज देने वालों में स्कारलेट जॉनसन और लुपिटा न्योंगओ से भी बातचीत चल रही है. फेवरियू ने कहा कि मोगली के किरदार के लिए सही चेहरे का चुना जाना आवश्यक था और उन्हें लगता है कि नील इस भूमिका को बेहतर तरीके से निभा पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version