फ्रांस के राष्ट्रपति 60 वें जन्मदिन पर पूर्व प्रेमिका से विवाह रचायेंगे
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अपनी प्रेमिका अभिनेत्री जूली गाए से अगले महीने 12 अगस्त को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर विवाह रचाएंगे. फ्रांसीसी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. अगर यह शादी होती है तो फ्रांस को प्रथम महिला के रूप में एक और मशहूर सेलिब्रिटी मिलेगी. इससे पहले पूर्व […]
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अपनी प्रेमिका अभिनेत्री जूली गाए से अगले महीने 12 अगस्त को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर विवाह रचाएंगे. फ्रांसीसी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. अगर यह शादी होती है तो फ्रांस को प्रथम महिला के रूप में एक और मशहूर सेलिब्रिटी मिलेगी.
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने सुपरमॉडल कार्ला ब्रूनी से शादी की थी. दो बच्चों की मां जूली गाए हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय नहीं है लेकिन टेलीविजन का जाना पहचाना नाम है.
सात महीने पहले इस अफेयर के सार्वजनिक हो जाने के बाद ओलांद की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई थी. इस रहस्योदघाटन के बाद पूर्व प्रथम महिला व लिव इन पार्टनर 42 वर्षीय वैवेरी त्राएवील्स गत जनवरी में राष्ट्रपति से अलग हो गई थीं. वर्ष 2012 में ओलांद के चुनाव प्रचार के विज्ञापन में नजर आने वाली 42 वर्षीय जूली ने अब तक खुद को मीडिया की नजरों से दूर ही रखा है.
ओलांद 12 अगस्त को अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते को औपचारिक पहचान देना चाहते हैं. इस दिन दोनों विवाह कर लेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं यह एक कम खर्चीला और साधारण समारोह होगा.
फ्रांस की जानी-मानी मैगजीन क्लोजर ने राष्ट्रपति के जूली के साथ कथित संबंधों पर खबर और तस्वीरों को सात पन्नों में प्रकाशित कर पहली बार इस इश्क का खुलासा किया था. रिपोर्टो में कहा गया था कि जूली से मिलने के लिए ओलांद रात में चोरी चुपके अपने एक गार्ड के साथ स्कूटर पर काले रंग का हेलमेट लगाकर जाते थे.
पेशे से पत्रकार वैलेरी त्राएवील्स के लिए ओलांद के जीवन में आईं दूसरी पार्टनर थीं. इससे पहले सोशलिस्ट पार्टी की वरिष्ठ सदस्य सेगोलेने रायल उनकी संगिनी रह चुकी हैं. रायल से ओलांद के चार बच्चे भी हैं.