पॉप सिंगर लेडी गागा के पोर्ट्रेट की नीलामी

न्यूयॉर्क: करोडो लोगों के दिलों में राज करने वाली पॉप गायिका लेडी गागा के ‘वीडियो पोर्ट्रेट्स’ ने सप्ताहांत के दौरान एक नीलामी में लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर एकत्रित किए हैं. हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक निर्देशक रॉबर्ट विल्सन ने उनके ‘23 वीडियो पोर्ट्रेट्स ऑफ लेडी गागा’ की श्रृंखला को इस सप्ताहांत में हंपटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 3:44 PM

न्यूयॉर्क: करोडो लोगों के दिलों में राज करने वाली पॉप गायिका लेडी गागा के ‘वीडियो पोर्ट्रेट्स’ ने सप्ताहांत के दौरान एक नीलामी में लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर एकत्रित किए हैं.

हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक निर्देशक रॉबर्ट विल्सन ने उनके ‘23 वीडियो पोर्ट्रेट्स ऑफ लेडी गागा’ की श्रृंखला को इस सप्ताहांत में हंपटन में उनके वार्षिक वाटरमिल सेंटर उत्सव में प्रस्तुत किया. इसमें लेडी गागा के कुछ विवादास्पद चित्र भी शामिल हैं जैसे कि ‘बॉर्न दिस वे’. इस नीलामी में इन्हीं पोर्ट्रेट्स को बेचा गया.

लेडी गागा के पोर्ट्रेट्स की इस श्रृंखला को इससे पहले नवंबर में पेरिस के लोवरे में भी प्रदर्शित किया गया था.

लेडी गागा के बारे में रॉबर्ट ने कहा, ‘‘एक कलाकार जिससे मैं हाल ही में अचंभित हुआ. वह बहुत अनुशानप्रिय है और उत्कृष्टतावादी भी. उनके पास अंदरुनी एकाग्रता है और सुंदरता है.’’

लेडी गागा के इन पोर्ट्रेट्स’ को 14 सितंबर तक प्रदर्शित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version