डेमी लोवैटो ने खायी थी आत्महत्या ना करने की कसम
लंदन : गायिका-अभिनेत्री डेमी लोवैटो ने अपने बचपन में कभी आत्महत्या ना करने की कसम खायी थी. ऐसा उन्होंने तब किया था जब वह सात साल की थीं. दरअसल लोवैटो की मानसिक स्थिति से उनके शिक्षक चिंतित हो गए थे और इसे देखते हुए उन्होंने लौवेटो से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करवाए. गौरतलब है कि […]
लंदन : गायिका-अभिनेत्री डेमी लोवैटो ने अपने बचपन में कभी आत्महत्या ना करने की कसम खायी थी. ऐसा उन्होंने तब किया था जब वह सात साल की थीं. दरअसल लोवैटो की मानसिक स्थिति से उनके शिक्षक चिंतित हो गए थे और इसे देखते हुए उन्होंने लौवेटो से एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करवाए.
गौरतलब है कि ‘स्काईस्कै्रपर’ गाने की गायिका लोवैटो लंबे समय से व्यक्तिगत परेशानियों से जूझती रही हैं और महीनों तक पुनर्वास केंद्र में रही हैं. लोवैटो के अनुसार वह बचपन में अजीब तरह की थी और अपने नकारात्मक विचारों से लोगों को चिंता में डाल देती थीं.
डेली स्टार की खबर के अनुसार 20 वर्षीय लोवैटो ने कहा, ‘‘प्रिंसिपल ने मेरे मां-बाप को बुलाया और मुझसे एक सुसाइट कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करवाए और कहा कि तुम खुद को नहीं मारोगी.’’