मेरील स्टरीप के साथ काम करने को लेकर खुश हैं एमिली
हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लंट एक बार फिर से ‘द डेविल वियर्स प्राडा’ की अपनी सह अभिनेत्री मेरील स्टरीप के साथ काम करने जा रही हैं. यह दोनों स्टीफन सोनदीम के टोनी अवार्ड विजेता रंगमंच कार्यक्रम ‘इनटू द वुड्स’ के फिल्म रुपांतरण में साथ काम करेंगी. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 30 वर्षीय ब्लंट इस […]
हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लंट एक बार फिर से ‘द डेविल वियर्स प्राडा’ की अपनी सह अभिनेत्री मेरील स्टरीप के साथ काम करने जा रही हैं. यह दोनों स्टीफन सोनदीम के टोनी अवार्ड विजेता रंगमंच कार्यक्रम ‘इनटू द वुड्स’ के फिल्म रुपांतरण में साथ काम करेंगी.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 30 वर्षीय ब्लंट इस फिल्म में बेकर की पत्नी की भूमिका अदा करेगीं जबकि स्टरीप जादूटोना करने वाली महिला की भूमिका में होंगी.
एमिली ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका और मेरील का दो फिल्मों का साथ होगा. मेरील के साथ काम करने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं.