बैरीमोर ने दोहराई कोपेलमेन का साथ देने की कसम
‘चार्लीज एंजल’ स्टार ड्रयू बेरीमोर ने पिछले सप्ताह अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई और कहा जा रहा है कि इस मौके पर उन्होंने अपने पति विल कोपेलमेन का साथ देने की कसम भी दोहराई. डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि 38 वर्षीय बेरीेमार ने कैलिफोर्निया के मोन्टेसाइटो स्थित अपने आवास पर […]
‘चार्लीज एंजल’ स्टार ड्रयू बेरीमोर ने पिछले सप्ताह अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई और कहा जा रहा है कि इस मौके पर उन्होंने अपने पति विल कोपेलमेन का साथ देने की कसम भी दोहराई.
डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि 38 वर्षीय बेरीेमार ने कैलिफोर्निया के मोन्टेसाइटो स्थित अपने आवास पर परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी मित्रों के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई.
बैरीमोर के पति विल कोपेलमेन एक आर्ट कन्सल्टेन्ट हैं. इस दंपत्ति की आठ माह की एक बेटी ऑलिव भी है. जब बैरीमोर और कोपेलमेन ने विवाह किया था तब बैरीमोर गर्भवती थीं.