‘द रोवर’ की सफलता को लेकर आशंकित हैं रॉबर्ट पैटिंसन
लंदन: रॉबर्ट पैटिंसन इन दिनों परेशान है. ‘ट्वाईलाइट’ स्टार रॉबर्ट पैटिंसन का कहना है कि अपनी आगामी फिल्म ‘द रोवर’ पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर वे आशंकित हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 25 वर्षीय अभिनेता की हालिया फिल्म उनकी वैम्पायर श्रृंखला की फिल्म से इतर दुनिया भर के लोगों के बीच फैली आर्थिक […]
लंदन: रॉबर्ट पैटिंसन इन दिनों परेशान है. ‘ट्वाईलाइट’ स्टार रॉबर्ट पैटिंसन का कहना है कि अपनी आगामी फिल्म ‘द रोवर’ पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर वे आशंकित हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 25 वर्षीय अभिनेता की हालिया फिल्म उनकी वैम्पायर श्रृंखला की फिल्म से इतर दुनिया भर के लोगों के बीच फैली आर्थिक असमानता पर आधारित है.
अभिनेता ने कहा कि वे अलग अलग तरह की फिल्में करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे ‘द रोवर’ की सफलता को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं कि जिस तरह से लोगों ने ‘ट्वाईलाइट’ फिल्म को पसंद किया क्या उसी तरह से लोग ‘द रोवर’ जैसी फिल्म को भी पसंद करेंगे.? मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. मैं और भी महत्वाकांक्षी फिल्में करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन यह नहीं जानता कि लोग इसे पसंद करेंगे या नहीं. मुझे डर है कि कहीं….’’. रॉबर्ट को इसका जवाब पाने के लिए थोडा इंतजार करना पडेगा.