ब्रैड पिट को पाकर खुद को खुशनसीब मानती हूं:एंजेलिना

लंदन : ‘अपने मंगेतर को पाकर खुश हुं’ ये कहना है हालिवुड सुपरस्‍टार एंजेलिना जोली का. एंजेलिना ब्रैड पिट को पाकर खुद को खुशनसीब मानती है. एंजेलिना और ब्रैड पिट की मुलाकात वर्ष 2005 में ‘मिस्‍टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सेट पर हुई थी.एंजेलिना ने कहा कि उन्हें ब्रैड का परिवार के प्रति झुकाव बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 10:54 AM
लंदन : ‘अपने मंगेतर को पाकर खुश हुं’ ये कहना है हालिवुड सुपरस्‍टार एंजेलिना जोली का. एंजेलिना ब्रैड पिट को पाकर खुद को खुशनसीब मानती है. एंजेलिना और ब्रैड पिट की मुलाकात वर्ष 2005 में ‘मिस्‍टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सेट पर हुई थी.एंजेलिना ने कहा कि उन्हें ब्रैड का परिवार के प्रति झुकाव बहुत अच्छा लगता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक जोडे के रुप में बडे हुए हैं. एक संबंध ऐसी चीज है, जहां आप साथ होते हैं और यह बहुत रोमांचक है. लेकिन अब हम कई साल से साथ हैं और हमारे बच्चे हैं. यह एक अलग तरह का प्यार है.’’
एंजेलिना ने कहा, ‘‘वह सिर्फ प्रेमी, साथी और दोस्त नहीं है. उसका पारिवारिक व्यक्ति होना मुङो सबसे ज्यादा पसंद है और इस मामले में खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं. मेरी मां एक एकल मां थीं और उन्होंने सबको एकसाथ रखने में बहुत संघर्ष किया.’’ हॉलीवुड की सुंदरी एंजेलिना और पिट अपने छह बच्चों के आगे एक मिसाल कायम करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे उन्हें संबंधों की अहमियत और परिवार में एक दूसरे के साथ अच्छा बर्ताव करना सिखा सकें.

Next Article

Exit mobile version