15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइकल जैक्‍सन का ट्विटर पर नया म्‍यूजिक विडियो रिलीज

किंग ऑफ पॉप के नाम से मसहूर माइकल जैक्‍सन मरणोपरांत भी अपने संगीत के जादू से अपने चाहने वालों का दिल जीतना चाहते हैं. इसमें चौंकने वाली बात नहीं हैं दरअसल एमजे के मरणोपरांत बने एलबम ‘एक्‍स्‍केप’ का एक म्‍यूजि‍क विडियो आज ट्विटर पर रिलीज कि‍या गया. इसके साथ इस विडियो की स्‍क्रीनिंग न्‍यूयार्क के […]

किंग ऑफ पॉप के नाम से मसहूर माइकल जैक्‍सन मरणोपरांत भी अपने संगीत के जादू से अपने चाहने वालों का दिल जीतना चाहते हैं. इसमें चौंकने वाली बात नहीं हैं दरअसल एमजे के मरणोपरांत बने एलबम ‘एक्‍स्‍केप’ का एक म्‍यूजि‍क विडियो आज ट्विटर पर रिलीज कि‍या गया. इसके साथ इस विडियो की स्‍क्रीनिंग न्‍यूयार्क के टाइम्‍स स्‍कावायर में भी की गई.

‘अ प्‍लेस विद नो नेम’ नाम के इस म्‍यूजिक विडियो के द्वारा जैक्‍स्‍न की जिंदगी के कुछ अनदेखे पल को दिखया गया है. इस विडियो में एक ऐसे सक्‍श की कहानी दिखाई गई है जो एक थकाने वाले और धूल से भरे रास्‍ते से ड्राइव करते हुए जाता है और उसी रास्‍ते में एक खूबसूरत लडकी से उसकी मुलाकात होती है और वह इंसान उस लडकी से प्‍यार कर बैठता है.

यह म्‍यूजिक विडियो माइकल जैक्‍स्‍न के ऑफिसियल टृविटर अकाउंट के माध्‍यम से रिलीज की गई. वास्‍तविक रूप से इस विडियो ‘इ प्‍लेस विद नो नेम’ की रिकार्डिंग 1998 मे ही की गई थी लेकिन जैक्‍सन के मरणोपरांत आए दूसरे म्‍यूजिक एलबम ‘एक्‍स्‍केप’ में जोडने के लिए इस गाने पर फिर से काम कीया गया.

यह विडियो माइकल जैक्‍सन के 56वें जन्‍मदिन पर 29 अगस्‍त के एक दिन पहले सबके सामने आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें