लॉस एंजिलिस : प्रसिद्ध रैपर फ्रेंच मोनटाना का कहना है कि वह टीवी स्टार कोल करदाशियां से प्यार करते हैं न कि अपने फायदे के लिए वे उनके साथ हैं. कारदाशियां के साथ डेट करने के पीछे कोई और वजह नहीं है.
हॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार मोनटाना ने हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह अपने प्रशंसकों की संख्या बढाना चाहते थे इसलिए करदाशियां की लोकप्रियता को भुनाना चाहते थे. मोनटाना ने कहा, ‘‘मैं उनकी शोहरत भुनाना चाहता था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मुझसे जुडें। मुझे उम्मीद है कि मैं हर किसी से जुडने में सक्षम होउंगा.
अपने बयान से उत्पन्न हुए विवाद पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं इस बात से बेहद दुखी हूं. यदि मैं किसी के साथ हूं तो उसके पीछे कोई और कारण नहीं है.’’ रैपर ने यह भी कहा कि कारदाशियां (30) एक मददगार प्रेमिका हैं. वहीं कारदाशियां ने कहा कि मोंटाना के साथ अपने संबंधों को लेकर उनके बयानों की वह परवाह नहीं करतीं.