एक बार फिर कुवांरी मां बनेगी हॉट शकीरा

मुंबई:पॉप सिंगर शकीरा एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. यह इसलिए चौकाने वाली बात है क्योंकि इस बार फिर वह कुंवारी मां बनने जा रही है. इस बात का खुलासा खुद शकीरा ने किया है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पेज पर उन्होंने एक स्टेटस अपडेट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘हां…यह बात बिल्कुल सच है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2014 11:41 AM

मुंबई:पॉप सिंगर शकीरा एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. यह इसलिए चौकाने वाली बात है क्योंकि इस बार फिर वह कुंवारी मां बनने जा रही है. इस बात का खुलासा खुद शकीरा ने किया है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पेज पर उन्होंने एक स्टेटस अपडेट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘हां…यह बात बिल्कुल सच है, मैं दोबारा मां बनने जा रही है और मैं अपने सभी शुभ चिंतकों को उनकी शुभमकामनाओं के लिए शुक्रिया.’

गौरतलब है शकीरा को पहले से ही पार्टनर व प्रेमी जेरार्ड पीक से एक बच्चा है. शकीरा ने दूसरे बच्चे की प्रेगनेंसी के बार में फेसबुक समेत कई माध्यमों से चाहने वालों को अंग्रेजी व अपनी मातृभाषा में शेयर की है. हालांकि कुछ दिनों पहले शकीरा ने कहा था कि वह अपने काम में बहुत व्यस्त हैं, दूसरे बच्चे के बारे में सोचने का समय नहीं है. शकीरा को जनवरी, 2013 में पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम मिलान है.

गौरतलब है कि शकीरा अपने गाने और हॉट अदा के कारण फैंस के दिलों में राज करतीं हैं. वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने गाना भी गाया लेकिन इसबार यह गाना लोगों की जुबान पर नहीं चढ़ सका. पिछले वर्ल्ड कप में उनका गाना वाका वाका काफी लोकप्रिय हुआ था.

Next Article

Exit mobile version